लोहरदगा. कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू पहाड़ पर बने बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स नाम के क्रशर में रविवार रात लगभग 10 बजे एक दर्जन हथियारबंद उग्रवादियों ने धावा बोला। जिसके बाद लेवी की मांग को लेकर कार्यरत मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की। साथ ही कई मजदूरों का मोबाइल लूटकर अपने साथ ले गए। उग्रवादियों ने पीएलएफआई के नाम पर उक्त स्थल पर पर्चा छोड़ कर काम बंद करने की धमकी देकर चलते बने। उग्रवादियों ने क्रशर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन बम विस्फोट और कई राउंड फायरिंग भी की।
सोमवार को दिनभर काम रहा बंद
उग्रवादियों की धमकी के बाद क्रशर काे बंद कर दिया गया। घटना के बाद सभी मजदूर अपने अपने घर चले गए। मारपीट में कई मजदूर घायल होने की सूचना है। उग्रवादियों ने बिना लेवी दिए क्रशर चलाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रखी है। घटना के बाद सोमवार को क्रेशर में दिन भर कार्य बंद रहा। जानकारी के अनुसार हथियारबंद उग्रवादी मोटरसाइकल पर आए थे और मकांदू पहाड़ के नीचे मोटरसाइकल खड़ा कर पैदल पहाड़ पर बने क्रेशर पहुंचे थे। घटना को अंजाम देकर सभी उग्रवादी चान्हो थाना क्षेत्र की ओर चले गए। उग्रवादियों के जाने के एक घंटे बाद घटना की सूचना मजदूरों ने क्रेशर संचालक को दी। जिसके बाद क्रेशर संचालक ने घटना की सूचना रात को ही कुडू पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी हरिऔध करमाली उक्त स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की।
अपराध / रंगदारी की मांग करते हुए क्रशर पहुंच उग्रवादियों ने की फायरिंग, मजदूरों काे पीटा