पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ

अगर आप पैसा निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में करीब 9 तरह की बचत योजनाएं चलती हैं इनमें 5 स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इन बचत योजनाओं में इंडिया पोस्ट की ओर से 6.9 से लेकर 8.6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। आइए, जानते हैं पोस्ट ऑफिस की उन स्कीम्स के बारे में जिनमें अच्छे ब्याज के साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
















































स्कीम


ब्याज दर (%)न्यूनतम निवेश (Rs)अधिकतम निवेश (Rs)टैक्स छूट का लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.601,00015 लाख80 C

सुकन्या समृद्धि योजना


8.402501.5 लाख80 C

पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF


7.905001.50 लाख pa80 C
5- ईयर एनएससी VIII इश्यू7.90100कोई सीमा नहीं80 C

टाइम डिपोजिट


6.90-7.70200कोई सीमा नहीं80 C

नोट: इन स्कीम पर ब्याज दरों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। सरकार हर तिमाही इनकी ब्याज दरें तय करती है


Popular posts
टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेस एग्जाम्स की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 20 अप्रैल तक करें अप्लाय
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
Image
वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; जापान में फ्लेम देखने के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतार