रांची . केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा झारखंड विजय के विश्वास के साथ विधानसभा के चुनाव मैदान में है। राज्य की जनता ने जो विश्वास जताया है, उससे हम 65 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे। राज्य का विकास झारखंड की जनता ने रघुवर सरकार में देखा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यहां लड़ाई काम करनेवाली सरकार और लूट करनेवाली सरकार में है। साफ-सुथरी सरकार और घोटालों की सरकार में है।
उन्होंने दावा किया कि पांच साल में सरकार पर किसी ने घोटाले का अारोप नहीं लगाया। जावड़ेकर यहां विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। वहीं, सरयू राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। फिर नाम वापसी की तिथि में समय है। जब यह पूछा गया कि सरयू राय से भाजपा की बातचीत जारी है तो उन्होंने फिर यह कह कर जवाब ही नहीं दिया कि मैं भी एक मैच्योर प्रवक्ता रहा हूं। जब यह पूछा गया कि सरयू राय ने कहा है कि रघुवर सरकार में लालू प्रसाद से ज्यादा घोटाले हुए हैं। उसे वह उजागर करेंगे। इस पर भी जावेडकर ने कहा-नो कमेंट।
सवाल: घोटाले के आरोपी भानु प्रताप को बीजेपी ने कैसे टिकट दे दिया...
जावड़ेकर:5 साल में झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा
कई सवाल टाल गए, नपा-सधा ही बोला
डबल इंजन की सरकार से पार्टी को नहीं, जनता को ज्यादा लाभ
डबल इंजन की सरकार से हरियाणा-महाराष्ट्र में बीजेपी को क्यों नहीं फायदा हुआ... के सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र में मोदी और झारखंड में रघुवर दास की डबल इंजन की सरकार से पार्टी को नहीं जनता का ज्यादा लाभ होता है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में अब तक अायुष्मान भारत का लाभ जनता को नहीं मिला।
भानु और शशिभूषण पर सवाल को टाल गए
घोटाले की सरकार बनाम साफ सुथरी सरकार से जुड़े सवाल पर कि भाजपा ने स्वास्थ्य घोटाले के अारोपी भानु प्रताप शाही को टिकट कैसे दे दिया? तो उन्होंने यह कहकर सवाल टाल दिया कि पांच साल में सरकार पर किसी घोटाले का अारोप नहीं लगा। जीरो टॉलेरेंस की बात करनेवाली भाजपा ने हत्या के अारोपी शशिभूषण मेहता को पांकी से कैसे टिकट दे दिया, इसका भी उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं, अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं दिये जाने पर कहा कि पार्टी मजहब के नाम पर निर्णय नहीं करती है। हालांकि अभी टिकट वितरण समाप्त नहीं हुअा है।