झारखंड विस चुनाव / विकास एवं गरीब शोषित दलितों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस का करें समर्थन: आरपीएन

हजारीबाग. कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को प्रखंड मैदान बरही में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी उमाशंकर अकेला सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में भाजपा के खिलाफ माहौल बन रहा है। रघुवर सरकार ने गरीब, दलित एवं अभिवंचित वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है। पारा शिक्षक, आंगनबाडी सेविका सहायिका, सहिया सहित अनुबंधकर्मियों पर लाठीचार्ज कराकर झूठा केस में फंसाने का काम किया है। यही कारण है कि पूरे झारखंड में बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी आक्रेाश है। आने वाले समय में यूपीए की सरकार बनेगी और आप अकेला यादव को विधायक बनाएं। निश्चित तौर पर बरही का विकास होगा। 


हमने पानी की टंकी बनवाई लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा: अकेला
जनसभा को संबोधित करते हुए उमाशंकर अकेला ने कहा कि आप चार साल बनाम 20 साल विधायिकी की तुलना कर लें। इस दौरान कितना विकास हुआ और कितना विनाश हुआ। खुद निर्णय कर लें। आप पाएंगे कि हमारा शासन काल उनसे बेहतर रहा है। वर्तमान समय में लूट खसोट की राजनीति हो रही है। हमने पानी टंकी बनवाया। लेकिन अब तक पानी नहीं पहुंच रहा है। गरीबों की जमीन रियाडा ने कौडी के भाव से ले लिया गया। वहां उद्योग धंधे के जगह पर पेट्रोल पंप खोल दिया। यह कैसा उद्योग है। लेकिन इस पर आपके प्रतिनिधि ने नहीं ध्यान दिया। उन्होने अपील की कि एक बार मुझे आप मौका दें। बरही का विकास दिखेगा। गलत एवं शोषण करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कई अधूरे काम बचे हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने वर्तमान विधायक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि हमने अपने समय में गरीबों का आवाज बनने का काम किया है। आप समर्थन करें आपसे कभी गद्दारी नहीं करूंगा।


Popular posts
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेस एग्जाम्स की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 20 अप्रैल तक करें अप्लाय
वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; जापान में फ्लेम देखने के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतार
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ
टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
Image