बजट 2020 / प्रॉपर्टी और शेयरों की बिक्री पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत दी जा सकती है

नई दिल्ली. बजट में सरकार कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत के ऐलान कर सकती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रॉपर्टी बिक्री पर कैपिटल गेन्स टैक्स खत्म किया जा सकता है। डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) की देनदारी का नियम कंपनियों की बजाय शेयरधारकों पर लागू हो सकता है। शेयर निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स का समय 1 साल से बढ़ाकर 2 साल किया जा सकता है।


प्रॉपर्टी बिक्री पर टैक्स
प्रॉपर्टी बिक्री पर कैपिटल गेन्स टैक्स खत्म होता है तो यह रिएल एस्टेट सेक्टर के लिए अच्छा होगा। अभी नियम है कि प्रॉपर्टी की बिक्री से मिली रकम को 3 साल में फिर से प्रॉपर्टी में ही निवेश नहीं किया तो मुनाफे पर 30% कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना होता है। दूसरी ओर कोई 24 महीने में ही प्रॉपर्टी को बेच देता है तो उसे शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना पड़ता है। 24 महीने बाद 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है। घर की बिक्री से हुए कैपिटल गेन से अधिकतम दो घर खरीद सकते हैं। लेकिन, टैक्स में छूट का दावा करने के लिए कैपिटल गेन 2 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यह छूट जीवन में सिर्फ एक बार ली जा सकती है।


शेयरों पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स
घरेलू निवेशक एक साल तक शेयर रखने के बाद बेचते हैं तो उन्हें 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना पड़ता है। एनआरआई के लिए इस टैक्स की दर 10% है।


डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स


शेयरधारकों को दिए जाने वाले डिविडेंड पर कंपनी को अभी 20.56% टैक्स चुकाना पड़ता है। यह कॉर्पोरेट टैक्स से अलग होता है।


Popular posts
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेस एग्जाम्स की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 20 अप्रैल तक करें अप्लाय
वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; जापान में फ्लेम देखने के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतार
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ
टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
Image