खेल डेस्क. भारत ने न्यूजीलैंड को पांच टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया। ऑकलैंड के ईडन पार्क पर रविवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 135 रन बना लिए।
भारत ने पहली बार टी-20 में न्यूजीलैंड को लगातार दो मैच में हराया। साथ ही वह सीरीज में 2-0 से आगे हो गया। उसने पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
राहुल ने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया
राहुल ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 11वां अर्धशतक है। श्रेयस अय्यर ने 44 रन की पारी खेली। राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। श्रेयस को ईश सोढ़ी ने साउदी के हाथों कैच कराया। शिवम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले ओपनर रोहित शर्मा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी की गेंद पर रॉस टेलर ने उनका कैच लिया। कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए। साउदी की गेंद पर शिफर्ट ने उनका कैच लपका।