टेस्ट / इंग्लैंड 5 लाख रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली टीम, भारत 273,518 रन के साथ तीसरे नंबर पर

खेल डेस्क. इंग्लैंड के टेस्ट में 5 लाख रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इंग्लैंड के 1022वें टेस्ट में शुक्रवार को जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 25वां रन बनाया। यह इंग्लैंड का 5 लाखवां रन था। वहीं, इस मामले में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। उसके अब तक 540 टेस्ट में 273,518 रन हैं।


ऑस्ट्रेलिया 432,706 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने यह रन 830 टेस्ट में बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज 545 मैच में 270,441 रन के साथ चौथे स्थान पर है।


भारत ने विदेश में 268 में से 51 मैच जीते


इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। उसने अपना 500वां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी को खेला था। इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया 404 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम ने 268 में 51 मैचों में जीत दर्ज की। 113 हारे और 104 मुकाबले ड्रॉ रहे।


Popular posts
उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेस एग्जाम्स की आवेदन तारीख बढ़ी, अब 20 अप्रैल तक करें अप्लाय
वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; जापान में फ्लेम देखने के लिए आधा किलोमीटर लंबी कतार
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ
टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
Image