अगर आप बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना सही रहेगा। इस अकाउंट में सिर्फ 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। ये सेविंग अकाउंट बिल्कुल वैसा ही है जैसे बैंक का सेविंग अकाउंट होता है। पोस्ट ऑफिस में आपको ATM और चेक बुक की सुविधा भी मिलती है। इस अकाउंट में कई बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है।
सेविंग अकाउंट से जुड़ी खास बातें...
10,000 रुपए तक का ब्याज होता है टैक्स फ्री
- इस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। 10,000 रुपए तक का ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
- यह खाता खुलवाने पर आपको चेक बुक की सुविधा मिलती है। बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी है।
ऐसे खुलवा सकते हैं पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट
- पोस्ट आफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए एक फार्म भरना होता है। यह फार्म पोस्ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
- इसके अलावा KYC भी जरूरी है। फार्म भर कर पोस्ट ऑफिस जमा करना होता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपका सेविंग अकाउंट खोल देगा।
ये डॉक्यूमेंट लगेंगे
आईडी प्रूफ में मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते हैं। एड्रेस प्रूफ में बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड होने चाहिए। इसके साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा