अगर आप अपना पैसा कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा तो सुरक्षित रहे ही साथ में आपको अच्छा ब्याज भी मिलता रहे तो आपके लिए पोस्ट ऑफस की नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम (FD) सही विकल्प हो सकता है। इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है। इस सकीम के तहत 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 6.9 से 7.7 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश करता है। इसमें महज हजार रुपए से खाता खोलकर शुरुआत की जा सकती है। पोस्ट ऑफिस कई बचत योजनाओं (सेविंग स्कीम) की पेशकश करता है, जिनमें आपका पैस तो सुरक्षित रहता ही है साथ ही आपको अच्छा ब्याज भी मिलता है।
इस स्कीम से जुड़ी खास बातें...
कैसे खोलें अकाउंट?
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट कैश या चेक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। इंडिया पोस्ट के मुताबिक, चेक के मामले में सरकार के खाते में चेक की रकम आने की तारीख से ही अकाउंट खुला हुआ माना जाएगा। इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और दो वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
कितनी रकम हो सकती है जमा
पोस्ट ऑफिस एफडी खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम 1000 रुपए की धनराशि जमा करनी होती है। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
कितना मिलेगा ब्याज?
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दरें इस प्रकार हैं।
समय ब्याज की दर(प्रतिशत में) 1 साल 6.9 2 साल 6.9 3 साल 6.9 5 साल 7.7 टैक्स छूट का नहीं मिलेगा लाभ
इस स्कीम से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है और जिसने इसमें निवेश किया है उसकी सालाना आय में ये ब्याज जुड़ता है। अगर आप 5 साल के टाइम डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो आपको टैक्स में छूट का फायदा मिलेगा